रूस में गैस विस्फोट, 3 मरे

  • Follow Newsd Hindi On  

 मॉस्को, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| दक्षिणी रूस में एक इमारत में हुए गैस विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 79 लोग लापता हैं।

 आपातकालीन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट के कारण चेल्याबिंस्क इलाके के माग्नीतोगोस्र्क स्थित आवासीय इमारत का प्रवेश द्वारा ढह गया। 110 लोगों वाले कुल 48 अपार्टमेंट विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हो गए।


रूस की समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, आपात सेवाओं ने बताया कि राहतकर्मी मलबे में से छह लोगों को निकालने में सफल रहे। लेकिन तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हैं।

चेल्याबिंस्क क्षेत्र के गवर्नर ओलेग किल्मोव ने बताया कि घटना के पीछे गैस विस्फोट बताया जा रहा है। फिलहाल 79 लोग लापता हैं।

राहत व बचाव अभियान जारी है, जिसमें 469 लोग लगे हुए हैं।


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्वास्थ्य मंत्री वेरोनिका स्कवोर्तसोवा को स्थिति का आकलन करने के लिए रवाना कर दिया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)