रूस ने सीरिया मुद्दे पर संयम बरतने का आह्वान किया

  • Follow Newsd Hindi On  

मॉस्को, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| रूसी अधिकारियों ने सभी पक्षों से सीरिया में तनाव बढ़ने से रोकने का आग्रह किया है और मध्य पूर्व देश में शांति बहाल करने के लिए बहुपक्षीय वार्ता को सुगम बनाने का आह्वान किया है।

समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशकोव ने गुरुवार को कहा, “हम इस बात को महत्वपूर्ण मानते हैं कि सभी पार्टियां संयम बरतें और सावधानीपूर्वक अपने उठाए व्यावहारिक कदमों को देखें, ताकि राजनीतिक समाधान प्राप्त करने और राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए किए गए उपायों को नुकसान न पहुंचे।”


बुधवार को, तुर्की ने उत्तरी सीरिया में हमले किए और इसे शांति स्थापना की मकसद से किया गया हमला बताया। तुर्की के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सैन्य कार्रवाई के तहत उत्तरी सीरिया में हवाई हमले कर 181 ठिकानों को निशाना बनाया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उशकोव ने कहा, “हम राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अंकारा की चिंताओं को समझते हैं, लेकिन ऐसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कानूनी मानदंड हैं जो सीरिया में आतंकवाद से लड़ने और शांति बहाल करने के संयुक्त प्रयासों की बुनियाद रखते हैं।”

विशेष रूप से, उन्होंने रेखांकित किया कि सीरिया की संप्रभुता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए।


रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी सीरिया में बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति पर चिंता जाहिर की।

लावरोव ने गुरुवार को तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में स्वतंत्र राष्ट्र राष्ट्रमंडल देशों के विदेश मंत्रियों की एक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि हम चाहते हैं कि यह स्थिति जल्द से जल्द शांत हो और सबसे पहले यह सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति सम्मान के सिद्धांत पर आधारित होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि रूस सभी पक्षों के साथ अच्छे संबंधों में दमिश्क, अंकारा और कुर्द संगठनों के बीच संवाद को बढ़ावा देने जा रहा है, जिसमें सीरियाई अधिकारियों और कुर्द संगठनों के प्रतिनिधियों ने रुचि दिखाई है।

रूसी विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, गुरुवार को लावरोव और इराकी राष्ट्रपति बरहम सालिह ने टेलीफोन पर बातचीत की और बहुपक्षीय वार्ता के माध्यम से सीरिया में स्थायी स्थिरता लाने पर जोर दिया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)