रूसी नौसेना इस साल प्राप्त करेंगे कम से कम 40 नए जहाज

  • Follow Newsd Hindi On  

मॉस्को, 30 जनवरी (आईएएनएस)। रूसी नौसेना के पहले डिप्टी कमांडर-इन-चीफ अलेक्जेंडर विटको ने बताया कि इस साल देश की नौसेना को कम से कम 40 नए जहाज प्राप्त होंगे।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि विटको ने इस साल नौसेना बलों की विशेष योजनाओं पर बात करते हुए जिक्र किया कि ब्लैक सी फ्लीट को पांच से छह नई जहाजें मिलेंगी और पांचवी और छठी परियोजना 22160 के तहत गश्ती जहाजों का भी निर्माण जारी है।


ब्लैक सी फ्लीट, रूसी नौसेना की एक बड़ी परिचालन रणनीति कमान है, जो भूमध्य सागर, ब्लैक सी और आजोव सागर पर सक्रिय है, जहां रूसी और नाटो युद्धपोत अकसर एक-दूसरे से भिड़ते हैं।

–आईएएनएस

एएसएन


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)