साइंस-फिक्शन सीरीज ‘पंडोरा’ में नजर आएंगी बनिता संधू

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 9 मई (आईएएनएस)| साल 2018 में आई फिल्म ‘अक्टूबर’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री बनिता संधू अब प्रिस्सिला क्विंटाना स्टारर साइंस-फिक्शन सीरीज ‘पंडोरा’ में नजर आएंगी।

डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ओलिवर डेंच, रेचल बैन्नो, जॉन हरलॉन किम, बेन रैडक्लिफ, बनिता, मार्टिन बॉब सेम्पल और नूह हंटले, सीरीज में नजर आएंगे। सीरीज का प्रोडक्शन बुल्गारिया में जारी है।


बनिता ने ट्वीट किया, “द सीडब्ल्यू के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं।”

फिल्म ‘अक्टूबर’ में बनिता के को-स्टार वरुण धवन ने गुरुवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा, “वूहू तुम पर बहुत गर्व है बानी। क्या इसका मतलब यह है कि अब तुम्हें देखने के लिए तुम्हारे एजेंट के साथ संपर्क में रहना होगा।”

सीरीज की कहानी साल 2199 के समय की है। ‘पंडोरा’ की कहानी मूलत: जैक्स की है जिसे सीरीज में प्रिस्सिला क्विंटाना निभा रहीं हैं। जैक्स एक योग्य नवयुवती है, जो अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद अपना सब कुछ खो चुकी है, लेकिन पृथ्वी के अंतरिक्ष प्रशिक्षण अकादमी में उसे एक नई जिंदगी मिलती है जहां वह अपने दोस्त के साथ एलियन व इंसान दोनों के खतरों से गैलेक्सी का बचाव करना सीखती हैं।


बनिता संधू, डेलैने पिलर का किरदार निभा रहीं हैं, जो जैक्स की रूममेट है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)