साल के पूर्वार्ध में चीन में विदेशियों के पेटेंट आवेदन बढ़े

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 9 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी राजकीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो द्वारा 9 जुलाई को पेइचिंग में जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले छह महीने में चीन में विदेशियों के पेटेंट आवेदन स्थिरता के साथ बढ़े हैं। चीन में अमेरिका के आवेदन की संख्या दूसरे स्थान पर रही। चीनी राजकीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो के प्रवक्ता हू वनहुइ ने बताया, “इस साल के पूर्वार्ध में चीन में विदेशों के आविष्कार पेटेंट आवेदन की संख्या 78 हजार थी, जो पिछले साल की समान अवधि से 8.6 प्रतिशत अधिक थी। चीन में विदेशों के मारक आवेदन की संख्या 1 लाख 27 हजार थी, जो पिछले साल की समान अवधि से 15.4 प्रतिशत बढ़ी है। जापान, अमेरिका और जर्मनी चीन में आविष्कार पेटेंट के आवेदन में शीर्ष तीन पर रहे, जबकि अमेरिका, जापान और ब्रिटेन चीन में मारक के आवेदन में पहले तीन स्थानों पर रहे।”

हू वनहुइ ने बताया, “इन आंकड़ों से जाहिर है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चीन में बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण पर पक्का विश्वास रखता है। बाद में चीनी राजकीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो अंतर्राष्ट्रीय सहयोग जारी रखेगा और संबंधित दस्तावेज जारी कर बौद्धिक संपदा अधिकार की सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा, ताकि सृजन और वाणिज्य के लिए बेहतर वातावारण तैयार किया जाए।”


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)