सांसद निधि पर जनता का हक : स्मृति ईरानी

  • Follow Newsd Hindi On  

अमेठी, 12 सितंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन यहां के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित आशा सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि अब आशा के प्रस्ताव पर सांसद निधि से कार्य किए जाएंगे। सांसद निधि पर जनता का हक होता है। स्मृति ने कहा, “मैं चाहती हूं कि आशा बहू कानून और संविधान के दायरे में अपने गांव में आवश्यक कामों के लिए प्रस्ताव दें। उस काम को कराया जाएगा। आशा बहुएं गांव-गांव जाकर मां बनी हर महिला की देखभाल करती हैं, बच्चे के पालन-पोषण में मदद करती हैं। इसलिए मैं आज अमेठी में आशा बहुओं को यशोदा नाम देती हूं।”

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बेहतरीन कार्य करने वाली आशा बहुओं को पुरस्कृत भी किया।


इसके पहले उन्होंने 738 स्कूलों में 15 हजार रुपये प्रति स्कूल की लागत से बनने वाले किचन गार्डन का शुभारंभ किया।

कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने अमेठी दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत जनता की समस्याओं को सुनने के साथ की। गौरीगंज स्थित उनके अस्थायी आवास पर गुरुवार सुबह से ही लोगों की भीड़ लगने लगी। उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। लोगों ने उन्हें शिकायत पत्र भी सौंपे। गौरीगंज के जीआईसी मोड़ के सामने स्थित अमर चौरसिया के किराना स्टोर में बीते मंगलवार को आग लगने से लाखों का माल जल गया था। मंत्री ने दुकान पहुंचकर उनका हालचाल भी जाना।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)