सारा ने राजमा चावल के साथ मुंबई की बारिश का स्वागत किया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। मुंबई में चक्रवात निसर्ग के कारण आई बारिश के बीच अभिनेत्री सारा अली खान घर में बने राजमा चावल का आनंद ले रही हैं।

हाल ही में अपनी फिटनेस यात्रा का वीडियो साझा करने वाली सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी बालकनी से बारिश की एक क्लिप साझा की। क्लिप में भारी बारिश की आवाज सुनी जा सकती है और वहीं बैकग्राउंड में हरियाली नजर आ रही है।


इस क्लिप के साथ अभिनेत्री ने लिखा, “पहली बारिश की बूंदें, राजमा चावल का समय है।”

अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बचपन के, अपने भाई इब्राहिम के साथ बिताए समय, और खाने के नियमित पोस्ट साझा कर मनोरंजन करती रहती हैं।

वह साल 1995 की हिट फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)