‘सेक्स और पैसे’ पर किए गए एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए जग्गी वासुदेव, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

  • Follow Newsd Hindi On  
'सेक्स और पैसे' पर किए गए एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए जग्गी वासुदेव, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव को उनके एक ट्वीट के लिए ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, मंगलवार को जग्गी वासुदेव ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा- “सेक्स शरीर में ठीक है। पैसा जेब में ठीक है। लेकिन वो दिमाग में घुस आते हैं तो केवल मुसीबत बन जाते हैं।” जग्गी वासुदेव के इस ट्वीट के बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोग विविध तरीके से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

सद्गुरु का मज़ाक उड़ाते हुए इस ट्वीट के रिप्लाई में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं कुछ लोगों ने ट्वीट को कोट-रिप्लाई कर निशाना साधा है। आइये देखते हैं कुछ ट्वीट…


एक यूजर के अनुसार, सद्गुरु अपने छद्म विज्ञान को दर्शा रहे हैं। यूजर ने कहा कि “प्रेरक भाषण देने तक सद्गुरु ठीक हैं। यह केवल एक समस्या बन जाती है जब वह छद्म विज्ञान पर व्याख्यान देना शुरू कर देते हैं।”

मीरा नामक एक यूजर ने कहा, “शरीर में हृदय ठीक है। सिर में मस्तिष्क ठीक है। वे केवल एक समस्या बन जाते हैं यदि आप मस्तिष्क और हृदय दोनों से अंधे हो जाते हैं और लोगों का आँख बंद करके अनुसरण करते हैं।”

अर्बन साइकलिस्ट नाम के एक यूजर ने कहा, “शरीर में सेक्स ठीक है। जेब में पैसा ठीक है। वे केवल एक समस्या बन जाते हैं जब कोई फ्रॉड उस बारे में बात करता है!”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “आस्था, बने रहने और स्वास्थ्य आदि के लिहाज से ठीक है, लेकिन जब आस्था के साथ ठगी आपके दिमाग में घुस आती है तो वह एक राष्ट्रीय समस्या बन जाती है।

शाहिद सिद्दीक़ी लिखते हैं, “शरीर में सेक्स वासना है। जब मन और हृदय में इसकी उत्पत्ति होती है तो यह प्रेम और सुंदर संबंध का कारण बन सकता है। जेब में पैसा लालच है। दिल और दिमाग से कमाया या खर्च किया गया पैसा खुशी और तरक्की दे सकता है। आध्यात्मिक गुरु और एक भौतिक गुरु के बीच अंतर देखिये।”


सोनाक्षी सिन्हा ने अपने साथ हुए रामायण ट्रोल की कहानी श्री श्री रविशंकर को बताई, ट्रोलर्स से बचने के लिए दिए टिप्स

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)