सैमसंग की पुरानी घड़ियों में जुड़ेंगी नई खूबियां

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 20 मई (आईएएनएस)| सैमसंग अपने उत्पादों को अपडेट करने जा रहा है और इसी क्रम में गैलेक्सी वाच एक्टिव सीरीज की पुरानी घड़ियों में नवीनतम सुविधाएं जोड़ेगा।

कंपनी के अनुसार, अपडेट में कुछ इस तरह की सुविधाएं हैं, जैसे एक यूआई इंटरफेस, हेल्थ फीचर्स और पुराने मॉडलों के लिए अन्य अनुकूल चीजें।


पुराने मॉडलों में ज्यादातर गैलेक्सी वॉच, गियर एस3 और गियर स्पोर्ट आदि शामिल हैं।

डिजिटल ट्रेंड्स ने रविवार को कहा कि अपडेट में बेहतर बैटरी अनुकूलन भी शामिल है। खास बात यह कि घड़ी के बैकग्राउंड में चल रहे एप अपने आप बंद हो जाएंगी, जिससे बैटरी की बचत हो सकेगी।

अपडेट में पुराने स्मार्टवाच को सभी नए वाच फेस मिलते हैं जो गैलेक्सी वॉच एक्टिव हैं।


इसमें स्वास्थ्य सुविधाओं में एक ‘डेली एक्टिविटीज’ स्क्रीन, ‘वर्कआउट’ और ‘आउटडोर स्विमिंग’ के लिए एक नया ट्रैकर शामिल है।

अपडेट के साथ, सैमसंग ने हृदयगति की निगरानी और नींद की ट्रैकिंग में भी सुधार किया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)