सैन्य कमान को शिमला से नहीं हटाने की राजनाथ से अपील

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 22 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आर्मी ट्रेनिंग कमांड (एआरटीआरएसी) को शिमला से मेरठ स्थानांतरित नहीं करने की मांग की। ठाकुर ने एक पत्र में कहा, “हिमाचल प्रदेश राज्य को कई वर्षो तक भारतीय सेना का एक रणनीतिक स्थान होने का सम्मान मिला है।”

ठाकुर ने कहा, “सेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय 1993 से शिमला में ही है और अचानक बदलाव से सभी रैंक के अधिकारी और बड़ी संख्या में सेवारत कर्मी प्रभावित होंगे, जिनमें से अधिकांश स्थानीय हैं। इससे अलावा, व्यवसाय और स्थानीय रोजगार पर भी असर पड़ेगा।”


हिमाचल प्रदेश के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ठाकुर ने कहा कि शिमला ने एआरटीआरएसी के कामकाज के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान किया है।

इससे पहले, कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने भी रक्षामंत्री को इस मुद्दे पर पत्र लिखा था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)