सैन्य ठेकेदारों ने बकाया भुगतान के लिए सरकार को चेताया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| सेना में निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों ने बुधवार को 1,600 करोड़ रुपये की बकाया रकम का भुगतान नहीं होने पर कार्य ठप करने की सरकार को चेतावनी दी। ठेकेदारों ने कहा कि अगर रक्षा मंत्रालय ने 28 अक्टूबर तक उनके बकाए का भुगतान नहीं किया तो वे 29 और 30 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे।

मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विसिस बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएसबीएआई) ने कहा कि बकाया पिछले डेढ़ साल से लंबित है।


एमईएसबीएआई के अध्यक्ष प्रवीण महाना ने एक बयान में कहा, “हमारे एसोसिएशन के सदस्य काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, क्योंकि भुगतान प्राप्त करने में वे विफल रहे हैं। इसे मसले को मुख्य अभियंता, रक्षा राज्यमंत्री, रक्षामंत्री और पीएमओ के पास उठाया गया है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन सरकार ने हमें अब तक कोई राहत प्रदान नहीं की है। एसोसिएशन के सदस्यों ने एक फरवरी, 2018 को भी इस मसले को लेकर विरोध किया था। श्रमिकों को भुगतान नहीं हो रहा है। इसलिए निर्माण कार्य जारी रखना कठिन हो गया है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)