लोकसभा चुनाव 2019 : पुलिस का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ऑफिस पर छापा, बड़ी मात्रा में शराब बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव 2019 : पुलिस का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पर छापा, बड़ी मात्रा में शराब बरामद

17वीं लोकसभा चुनावों में अचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग रही है। तरह-तरह के लालच देकर वोटरों को लुभाने का काम पार्टीयां कर रही हैं। ताजा मामला प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर छापा पड़ने का है। जहां से बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई है।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था। इस चुनाव में उनकी पार्टी भी हिस्सा ले रही है।


क्या है पूरा मामला?

संभल में पुलिस को सूचना मिली थी कि मतदाताओं के बीच बांटने के लिए बड़ी मात्रा में शराब की खेप लाई गई है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रगतिशील समनाजवादी पार्टी के दफ्तर पर छापा मारा।

इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने छापेमारी के बाद छह लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा कई लोग मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में की थी।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार करण सिंह यादव मतदाताओं के बीच शराब बंटवाने वाले हैं। इसके लिए शराब की बड़ी खेप मंगाई गई थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की। मामला सदर कोतवाली इलाके का है।


 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)