सचिन ने हिंदी फिल्मों में 27 साल पूरे करने पर शाहरुख को फिल्मी अंदाज में दी बधाई

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)| सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में हिंदी फिल्म उद्योग में अपने 27 साल पूरे कर लिए और इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर शाहरुख को बेहद ही अनोखे फिल्मी अंदाज में बधाई दी है। शाहरुख द्वारा 25 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो पर सचिन ने शनिवार को ट्वीट किया, “प्रिय बाजीगर, डोन्ट ‘चक’ दे हेलमेट। ‘जब तक है जान’ तब तक बाईक पर इसका इस्तेमाल करें। 27 साल पूरे होने पर बधाई! जल्द ही मुलाकात होगी मेरे दोस्त।”

इस वीडियो में शाहरुख ने अपनी पहली ‘दीवाना’ के अपने एंट्री सीन को रीक्रिएट किया है।


शाहरुख ने कहा, “यह एक संयोग है कि एक मोटरसाइकिल कंपनी के मेरे दोस्तों ने 27 साल पहले ‘दीवाना’ में किए गए स्टंट्स को आजमाने के लिए मुझे दो मोटरसाइकिलें भेजी थीं। मैं ऐसा करने जा रहा हूं, लेकिन इस बार यह थोड़ा भिन्न है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं हेलमेट पहनूं। बाइक चलाते वक्त हमेशा हेलमेट पहनें।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)