सेना प्रमुख ने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के प्रयासों की समीक्षा की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। सशस्त्र बलों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना के आधुनिकीकरण के लिए किए गए काम को देखने के लिए शनिवार को पुणे में भारत फोर्ज एंड अर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रतिष्ठान का दौरा किया।

भारत फोर्ज की अपनी यात्रा के दौरान सेना प्रमुख को एयरोस्पेस विनिर्माण कारखाने, अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर, संरक्षित वाहन, छोटे हथियार और गोला-बारूद सहित विभिन्न रक्षा संबंधी परियोजनाओं पर जानकारी दी गई।


नरवणे ने कल्याणी सेंटर ऑफ टेक्निकल एंड मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन का भी दौरा किया, जहां उन्हें 3 डी प्रिंटिंग, अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल, नैनो टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और थर्मल इमेजिंग की जानकारी दी गई।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)