सेंसेक्स 190 अंक नीचे बंद हुआ, निफ्टी 43 अंक फिसला (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को कमजोर कारोबारी रुझान रहा और सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 190.10 अंकों यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 31371.12 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 42.65 अंकों यानी 0.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 9196.55 पर रुका।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 218.29 अंकों की गिरावट के साथ 31,342.93 पर खुला और 30,844.66 तक लुढ़का, जबकि सत्र के दौरान इसका ऊपरी स्तर 31,536.89 रहा।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 70.35 अंकों की कमजोरी के साथ 9168.85 पर खुला और 9043.95 तक फिसला, जबकि निफ्टी का ऊपरी स्तर 9,240.85 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 86.61 अंकों यानी 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,411.40 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 61.99 अंकों यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 10,566.15 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 19 शेयरों में तेजी, जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एनटीपीसी (5.71 फीसदी), भारती एयरटेल (4.39 फीसदी), आईटीसी (4.13 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.96 फीसदी) और पॉवरग्रिड (2.86 फीसदी) शामिल रहे।


सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में रिलायंस (6.12 फीसदी), एशियन पेंट (2.93 फीसदी), कोटक बैंक (2.51 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (1.88 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.62 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के जिन सेक्टरों मंे ज्यादा तेजी रही, उनमें टेलीकॉम (4.27 फीसदी) और पॉवर (2.33 फीसदी), जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में एनर्जी (5.00 फीसदी) और तेल व गैस (2.60 फीसदी) शामिल रहे।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)