सेंसेक्स 86 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को पूरे सत्र में उतार-चढ़ाव बना रहा, हालांकि कारोबार के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।

  बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 86.18 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 39,615.90 पर बंद हुआ।


 

एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.90 अंकों यानी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 11,870.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के आरंभ में मजबूती के साथ 39,581.77 पर खुला और कारोबारी सत्र के अंत में 86.18 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 39,615.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,703.10 और निचला स्तर 39,279.47 रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,529.72 पर बंद हुआ था।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 अंकों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 11,865.20 पर खुला और कारोबार के आखिर में 26.90 अंकों यानी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 11,870.65 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11,897.50 के ऊपरी स्तर को छुआ जबकि इसका निचला स्तर 11,769.50 रहा। निफ्टी पिछले सत्र में 11,843.75 पर बंद हुआ था।

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 24.70 अंकों यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 14,906.38 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 15.60 अंकों यानी 0.11 फीसदी फिसलकर 14,657.09 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से आठ में बढ़त जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (0.79 फीसदी), वित्त (0.66 फीसदी), टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु (0.64 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.61 फीसदी) और टेक (0.43 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में युटिलिटी (1.29 फीसदी), पावर (0.75 फीसदी), ऊर्जा (0.57 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.53 फीसदी) और रियल्टी (0.53 फीसदी) शामिल रहे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)