सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर 49584 पर और निफ्टी 14596 पर बंद (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा और सत्र के आखिर में प्रमुख सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स बीते सत्र से महज 91.84 अंकों की बढ़त के साथ 49,584.16 पर ठहरा और निफ्टी भी 30.75 अंकों की बढ़त के साथ 14,595.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 59.49 अंकों की कमजोरी के साथ 49,432.83 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,663.58 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 49,182.37 रहा।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 14.80 अंकों की कमजोरी के साथ 14,550.05 पर खुला और कारोबार के दौरान 14,471.80 तक फिसला, जबकि इसका ऊपरी स्तर 14,617.80 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 55.41 अंकों की बढ़त के साथ 19,143 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 31.57 अंकों की बढ़त के साथ 18,882.23 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी रही, जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टीसीएस (2.89 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.84 फीसदी), एलएंडटी (1.80 फीसदी), आईटीसी (1.35 फीसदी) और रिलायंस (1.11 फीसदी) शामिल रहे।


सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एचसीएलटेक (2.63 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.71 फीसदी), एशियन पेंट (1.52 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.46 फीसदी) और अल्ट्राटेक सीमेंट (1.25 फीसदी) शामिल रहे।

–आईएएनएस

पीएमजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)