सेंसेक्स, निफ्टी बिकवाली के दबाव में लगातार दूसरे हफ्ते लुढ़के (साप्ताहिक समीक्षा)

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह मंदी का माहौल बना रहा। इस सप्ताह की शुरुआत हालांकि तेजी के साथ हुई, लेकिन सप्ताह के आखिरी दो सत्रों में कारोबारी रुझान कमजोर रहने से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

 विदेशी निवेशकों की बिकवाली बढ़ने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 399.22 अंकों यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 38,337.01 पर बंद हुआ।


वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 133.25 अंकों यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 11,419.25 पर बंद हुआ।

बीएसई का मिड-कैप और स्मॉल कैप सूचकांकों में पिछले सप्ताह के मुकाबले तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही।

मिड-कैप सूचकांक 475.54 अंक यानी 3.27 फीसदी लुढ़क कर 14,078.34 पर रहा, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 466.23 अंकों यानी 3.38 फीसदी का गोता लगाते हुए 13,310.35 पर बंद हुआ।


सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई और विदेशी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों व देसी कंपनी इन्फोसिस के वित्तीय नतीजों से मिले सपोर्ट से कारोबारी रुझान मजबूत रहा और सेंसेक्स सोमवार को बीते सत्र के मुकाबले 160.48 अंकों यानी 0.41 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 38,896.71 पर बंद हुआ। निफ्टी भी सप्ताह के पहले सत्र में 35.85 अंकों यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 11,588.35 पर रहा।

तेजी का यह सिलसिला अगले दिन मंगलवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 234.33 अंकों यानी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 39,131.04 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 72.70 अंकों यानी 0.63 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 11,661.05 पर बंद हुआ।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में भी कारोबारी रुझान मजबूत रहने से सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त जारी रही। सेंसेक्स बुधवार को 84.60 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 39,215.64 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 24.90 अंकों यानी 0.21 फीसदी ऊपर चढ़कर 11,687.50 पर बंद हुआ।

हालांकि सप्ताह के चौथे सत्र में इस तेजी पर ब्रेक लग गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से भारी बिकवाली के कारण बाजार में मंदी का माहौल रहा। सेंसेक्स गुरुवार को 318.18 अंक यानी 0.81 फीसदी लुढ़ककर 38,897.46 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 90.60 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 11596.90 पर बंद हुआ।

चौतरफा बिकवाली का दबाव बढ़ने से सप्ताह के आखिरी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में मायूसी छा गई और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में भारी गिरावट आ गई। सेंसेक्स शुक्रवार को बीते 560.45 अंक यानी 1.44 फीसदी लुढ़ककर 38,337.01 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 177.65 अंकों यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 11,419.25 पर बंद हुआ।

बाजार के जानकार बताते हैं कि इसी महीने पांच जुलाई को पेश आम बजट 2019-20 में की गई घोषणाओं, खासतौर से अति समृद्ध आयकरदाताओं पर सरचार्ज बढ़ाए जाने के बाद विदेशी निवेशकों का मनोबल टूटा है, लिहाजा बाजार में बिकवाली का दबाव रहा।

जानकार यह भी बताते हैं कि संसद में वित्त विधेयक बिना किसी संशोधन के पास होने से भी निवेशकों का मनोबल टूटा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)