शाकाहार के राह चलीं भूमि पेडनेकर

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री और पर्यावरणविद भूमि पेडनेकर लॉकडाउन के दौरान अपनी जिंदगी को लेकर विचार-विमर्श कर शाकाहार बनने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा, “मांसाहार भोजन पर मैं कभी भी बहुत ज्यादा आश्रित नहीं रही हूं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान मैंने इस पर काफी ज्यादा सोचा। यह कुछ ऐसा है, जो स्वतह अंदर से हुआ। ऐसा करते हुए मुझे छह महीने हो गए हैं और मैं अच्छा महसूस कर रही हूं, अपराधबोध से मुक्त हूं और शारीरिक रूप से भी खुद को तंदरुस्त महसूस कर रही हूं।”


भूमि ने आगे कहा, “कई साल पहले से ही मैं वेजीटेरियन बनना चाहती थी, लेकिन आदतों से पीछा छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है। पर्यावरण की रक्षा करने वालों के साथ अपने सफर के दौरान मैंने कई सारी चीजें सीखी और फिर मांसाहार खाने का मन ही नहीं बना।”

आने वाले समय में भूमि ‘दुर्गावती’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 11 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं। अशोक द्वारा निर्देशित तेलुगू हॉरर थ्रिलर ‘भागमथी’ की इस हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार भी हैं। यह एमेजॉन प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगी।

–आईएएनएस


एएसएन/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)