शानदार रोजगार आंकड़ों के बीच अमेरिकी शेयर बाजार मजबूत

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 4 मई (आईएएनएस)| उम्मीद से बेहतर रोजगार आंकड़ों के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार को मजबूती दर्ज की गई।

 


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 197.16 अंकों यानी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 26,504.95 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 28.11 अंकों यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 2,945.63 पर रहा।

नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 127.22 अंकों यानी 1.58 फीसदी की मजबूती के साथ 8,164.00 पर रहा।

पेशेवर और व्यापारिक सेवाओं, निर्माण, स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक सहायता के क्षेत्रों में रोजगार में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई।


इसी बीच, अप्रैल में अमेरिका में बेरोजगारी की दर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 3.6 फीसदी दर्ज की गई, जो दिसंबर 1969 के बाद से सबसे कम दर है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)