शेयर बाजार : दूसरी तिमाही के नतीजों, आर्थिक आंकड़ों का रहेगा असर

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते प्रमुख कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजों और आर्थिक आंकड़ों का असर दिखेगा। बीते हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव के बाद प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने थोड़ी बढ़त बनाई। मगर इस सप्ताह फिर डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के रुख से शेयर बाजार प्रभावित होगा। साथ ही, विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी। इसके अलावा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के निवेश रुझान पर बाजार की नजर होगी, क्योंकि पिछले सप्ताह बाजार बिकवाली के दबाव में दिखा।

देश की प्रमुख कंपनियां इस हफ्ते चालू वित्त वर्ष 2018-19 (अप्रैल-मार्च) की दूसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर सकती हैं।


कॉरपोरेट नतीजों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और इंड्सइंड बैंक दूसरी तिमाही के अपने नतीजे सोमवार को जारी कर सकती हैं। इसके बाद मंगलवार को हीरो मोटरकॉर्प और इन्फोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे आ सकते हैं। एसीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे बुधवार को जारी किए जा सकते हैं।

अगले दिन गुरुवार को दशहरा के अवसर पर अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे। इसके बाद शुक्रवार को अल्ट्राटेक सीमेंट के दूसरी तिमाही के नतीजे आ सकते हैं।

भारतीय शेयर बाजार पर इस सप्ताह घरेलू आर्थिक आंकड़ों का भी असर दिखेगा। बीते महीने के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई के आंकड़े सोमवार को ही जारी होने वाले हैं। अगस्त में थोक मूल्य महंगाई 4.53 फीसदी रही, जबकि इससे पहले के महीने में 5.09 फीसदी थी।


उधर, जापान के अगस्त महीने के औद्योगिकी उत्पादन के आंकड़े सोमवार को आ सकते हैं। अमेरिका में खुदरा बिक्री के सितंबर के आंकड़े भी सोमवार को आने वाले हैं। इसके बाद अमेरिका के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी अगले दिन मंगलवार को आएंगे।

फेड ओपन मार्केट कमिटी बुधवार को 25-26 सिंतबर की बैठक के मिनट जारी करेगी। चीन में तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे।

पिछले हफ्ते देसी मुद्रा रुपये में मजबूती दर्ज की गई थी और कच्चे तेल का दाम भी चार साल के उंचे स्तर से फिसला था। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबल 21 पैसे की बढ़त के साथ 73.56 पर बंद हुआ।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)