शेयर बाजार में जोरदार तेजी, 489 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)| मजबूत विदेशी संकेतों और मानसून की प्रगति की रिपोर्ट से घरेलू बाजार में कारोबारी रुझान मबजूत रहने से प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 488.89 अंकों यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 39,601.63 पर बंद हुआ। निफ्टी भी सत्र के आखिर में 140.30 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 11,831.75 पर रहा। देश के शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गुरुवार को हालांकि सुस्ती के साथ हुई, मगर मजबूत विदेशी संकेतों और मानसून की प्रगति की रिपोर्ट से बाजार जल्द ही गुलजार हो गया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह पिछले सत्र से 69.78 अंकों की गिरावट के साथ 39,042.96 पर खुलने के बाद 38,933.78 तक लुढ़का, लेकिन उसके बाद जोरदार लिवाली बढ़ने से सूचकांक दैनिक कारोबार में 39,638.64 के ऊपरी स्तर तक उछला।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी सुबह 37.8 अंकों की कमजोरी के साथ 11,653.65 पर खुलने के बाद 11,635.05 तक फिसला। दैनिक कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,843.50 रहा।

बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल कैप-सूचकांकों में भी जोरदार तेजी रही। मिड-कैप सूचकांक 237.05 यानी 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 14,680.10 पर बंद हुआ। स्मॉल-कैप सूचकांक भी 145.75 अंकों यानी 1.05 फीसदी बढ़त के साथ 14,9064.86 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें से सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में ऑटो (2.46 फीसदी), कैपिटल गुड्स (2.36 फीसदी), हेल्थकेयर (2.27 फीसदी), टेलीकॉम (2.11 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (2.08 फीसदी) शामिल रहे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)