शहीद के परिजनों को योगी ने ढांढस बंधाया

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ/देवरिया, 18 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में देवरिया जिले के शहीद हुए जवान विजय कुमार मौर्य के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस मौके पर शहीद के पिता रामायण कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन से हम संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी को हमने मांग पत्र दिया है। मुख्यमंत्री ने हमें इसे पूरा करने का आश्वासन दिया है।

लेकिन, शहीद विजय की पत्नी विजयलक्ष्मी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमसे कुछ नहीं पूछा। उनके आने का कोई मतलब नहीं था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आने से खुश तो हैं लेकिन संतुष्ट नहीं हैं।


इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शहीद के परिवार की सभी मांगों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने शहीद के अंतिम संस्कार के वक्त न आ पाने का दुख भी जताया।

इससे पहले, संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जवानों के बलिदान को बेकार नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग भी साजिश का हिस्सा हैं, एक-एक से निपटने की तैयारी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)