शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिजन को नौकरी देगी तमिलनाडु सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 16 फरवरी (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के राज्य के दो जवानों जी. सुब्रमणियन और सी.वी. शिवाचंद्रन के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। पलानीस्वामी ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आदेश दिया है।

पलानीस्वामी ने उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम, सूचना एवं प्रचार मंत्री कदम्बुर राजू, और तूतीकोरिन के जिला कलेक्टर को सुब्रमणियन के परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने और राज्य सरकार की ओर से उन्हें संवेदना देना का भी आदेश दिया है।


पर्यटन मंत्री वेल्लमांडी एन. नटराजन, एस. राजेंद्रन और अरियालुर के जिला कलेक्टर शिवाचंद्रन के परिवार से मुलाकात करेंगे।

पलानीस्वामी ने शुक्रवार को दोनों सीआरपीएफ जवानों के प्रत्येक परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि पुलवामा में गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 49 जवान शहीद हुए थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)