शी चिनफिंग की नेपाल यात्रा का नया अर्थ और नया विषय है : नेपाली प्रधानमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| नेपाली राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग शनिवार को नेपाल पहुंच चुके हैं। उनका यह दो दिवसीय दौरा है।

यात्रा से पहले नेपाली प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने काठमांडू के प्रधानमंत्री भवन में चाइना मीडिया ग्रुप और अन्य चीनी मीडिया के साथ इंटरव्यू में कहा कि शी चिनफिंग की इस बार की नेपाल यात्रा का नया अर्थ और नया विषय है, जो राजनीतिक, राजनयिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने की भूमिका निभाएगा। ओली ने कहा कि चीन और नेपाल ने हिमालय पार चतुमुर्खी संपर्क नेटवर्क निर्माण पर समानता बनाई है। नेपाल को बेल्ट एंड रोड निर्माण में बड़ा लाभ मिल रहा है। इसलिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यात्रा का ऐतिहासिक महत्व होगा।


शी चिनफिंग की नेपाल यात्रा पर नेपाल के विभिन्न जगतों को बड़ी उम्मीद है। उनका विचार है कि इस ऐतिहासिक यात्रा में बड़ी उपलब्धियां मिलेंगी।

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने कहा कि 23 वर्षो के बाद चीनी राष्ट्रपति की फिर एक बार नेपाल की यात्रा करना द्विपक्षीय संबंधों में एक ऐतिहासिक क्षण है। इस बार की यात्रा से दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को जरूर आगे बढ़ाया जाएगा, दोनों देशों के बीच अनवरत विकास के साझेदार संबंधों का नया अध्याय खुलेगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)