शी चिनफिंग व बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने एक दूसरे को बधाई संदेश भेजे

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। 4 अक्तूबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल्ला हमीद ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजे।

बधाई संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन व बांग्लादेश के बीच मित्रता का इतिहास बहुत लंबा है। दोनों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद दोनों देश हमेशा से एक दूसरे का सम्मान करते आए हैं, समानता से व्यवहार करते हैं, राजनयिक आपसी विश्वास को मजबूत करते हैं, आपसी लाभदायक सहयोग करते हैं। चीन व बांग्लादेश एक दूसरे को सहायता देते हैं, और एक साथ महामारी का मुकाबला करते हैं, जिसने चीन-बांग्लादेश मित्रता का नया अध्याय रचा। मैं चीन-बांग्लादेश संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता हूं। मैं राष्ट्रपति हमीद के साथ कोशिश करके दोनों देशों की रणनीति को जोड़कर बेल्ट एंड रोड का निर्माण करना, और चीन-बांग्लादेश रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों को एक नये स्तर पर पहुंचाना चाहता हूं।


हमीद ने बधाई संदेश में कहा कि बांग्लादेश व चीन के संबंधों में महत्वपूर्ण क्षेत्रों के सहयोग शामिल हुए हैं। बांग्लादेश इस पर बड़ा ध्यान देता है। चीन बांग्लादेश के आर्थिक व सामाजिक विकास में निरंतर रूप से समर्थन देता है। इस के प्रति मैं धन्यवाद देता हूं। मुझे विश्वास है कि दोनों देशों के घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण संबंध भविष्य में और गहन होंगे।

वहीं चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आपस में बधाई संदेश भेजे। उधर चीनी स्टेट कॉसिलर व विदेश मंत्री वांग यी और बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने भी दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 45वीं वर्षगांठ की खुशी मनाने के लिये एक दूसरे को बधाई संदेश भेजे।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)