शिअद सत्ता में आने पर किसान विरोधी बिलों को रद्द कर देगी : सुखबीर बादल

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने यहां गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी जब राज्य की सत्ता में आएगी, तब केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिलों को रद्द कर दिया जाएगा और पिं्रसिपल मार्केट यार्ड घोषित किया जाएगा।

पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बादल ने कहा, “शिअद की सरकार अमरिंदर सिंह द्वारा अधिनियमित एमपीएमसी 2017 को भी रद्द कर देगी। इन सभी मुद्दों पर अमरिंदर ने किसानों से धोखाधड़ी की है।”


इस्तीफे की मुख्यमंत्री की पेशकश पर उन्होंने कहा कि “जो लोग ईमानदार थे, वे पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। कैप्टन साहिब महज शेखी बघार रहे हैं।”

–आईएएनएस

एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)