शिक्षक दिवस के अवसर पर सोनिया गांधी ने दीं शुभकामनाएं

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षक/शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दीं। सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा, “हमारे शिक्षक राष्ट्र के सच्चे निर्माता हैं क्योंकि ये शिक्षक ही हैं जिन पर हमारे देश के भविष्य को आकार देने और ईमानदारी का सही रास्ता दिखाने की जिम्मेदारी है। शिक्षक राष्ट्र प्रेम, कड़ी मेहनत दृढ़ता के चरित्र का पाठ पढ़ाते हैं और हमारे देश की अगली पीढ़ी और भविष्य के बच्चों के चरित्र का मार्गदर्शन करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “शिक्षक अपने छात्रों में उम्मीद जगाते हैं, उनमें कल्पना को प्रज्जवलित करते हैं और सीखने का आग्रह बढ़ाते हैं। वे छात्रों को जीवन के चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करते हैं इसलिए उनकी कड़ी मेहनत और राष्ट्र निर्माण में उनके सहयोग के लिए हम हमेशा शिक्षकों के ऋणी रहेंगे।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)