शिक्षण संस्थानों में लागू भाजपा सरकार की नीति आरक्षण विरोधी : अखिलेश

  • Follow Newsd Hindi On  
शिक्षण संस्थानों में लागू भाजपा सरकार की नीति आरक्षण विरोधी : अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों में लागू 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को आरक्षण विरोधी बताते हुए अपना विरोध जताया है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा, “समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों में लागू आरक्षण विरोधी 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली के सख्त विरोध में हैं। दलित, ओबीसी, पिछड़ा, कमजोर, वंचित विरोध केंद्रित ये नीति संविधान की उपेक्षा व अवहेलना है।”


अखिलेश यादव ने सरकार से पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को शहीद का दर्जा देने की मांग भी उठाई है।

उन्होंने लिखा, “सरकार से अपील है कि पुलवामा में बलिदान देने वाले अर्धसैनिक बलों के जवानों को तत्काल ‘शहीद’ का दर्जा दे, जिससे उनके परिजनों को हर सम्भव सहायता मिल सके। भाजपा सैनिकों के बलिदान के नाम पर चुनावी राजनीति न करे और न ही सेना के प्रतीकों व सैनिकों का प्रचार सामग्री में इस्तेमाल करे।”

अखिलेश यादव लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। हर मुद्दे पर वह ट्विटर के माध्यम से सरकार पर निशाना साधते हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)