शिल्पा राव ने लॉकडाउन में पेश किया पहले गाने तोसे नैना लागे का नया वर्जन

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)। गायिका शिल्पा राव ने 13 साल बाद अपने पहले बॉलीवुड गीत ‘तोसे नैना लागे’ का नया वर्जन लाया है।

शिल्पा ने नए वर्जन को अपने प्रशंसकों को समर्पित किया है।


शिल्पा ने कहा, “मैंने 13 साल बाद ‘तोसे नैना लागे’ का नया वर्जन जारी किया है। हमने गाने की सुंदरता और नवीनता को ध्यान में रखते हुए इस पर फिर से काम किया है। इस गाने में एक क्लासिक वैल्यू है।”

उन्होंने कहा, “यह मेरा पहला गीत था जिसे मैंने एक फिल्म के लिए गाया था। यह मेरे प्रशंसकों के उस प्यार को समर्पित है जो उन्होंने पहले दिन से मुझे दिया।”

उन्होंने 2007 की फिल्म ‘अनवर’ की उस गाने की मूल टीम का भी आभार व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने काम किया था।


शिल्पा ने कहा, “मिथुन (संगीतकार) और (गीतकार) हसन कमाल जी और ‘अनवर’ की पूरी टीम, और फिल्म के निर्देशक मनीष झा के लिए विशेष रूप से धन्यवाद।”

उन्होंने घर पर रहकर ही इस नए वर्जन पर काम किया।

उन्होंने कहा, “इस वीडियो के लिए सभी काम घर पर किए गए हैं। इसे रिकॉर्ड करने से लेकर इसे वीएफएक्स में एडिट करने तक, सब कुछ हमारे द्वारा घर पर रहकर किया गया है। यह एक बहुत बड़ी चुनौती थी। मुझे उम्मीद है कि लोग इस वर्जन को पसंद करेंगे।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)