शिमला में सड़क दुर्घटना में 7 स्कूली छात्र घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 1 जुलाई (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को बुरी तरह भरी एक बस एक पहाड़ी से लुढ़क गई जिसमें उसमें सवार एक निजी स्कूल के सात छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घायलों को यहां स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी चेल्सिया के छात्र हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में यात्रा कर रहे थे। यह दुर्घटना लोअर खलिनी में हुई।


प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मुख्य रूप से सड़क संकरी और लोहे के बैरियर न होने के कारण यह दुर्घटना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। वे लोग यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार पर आरोप लगा रहे थे।

इससे लगभग एक पखवाड़े पहले भी कुल्लू जिले में यात्रियों से बुरी तरह भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 44 यात्रियों की मौत हो गई थी। इसके अलावा 35 यात्रियों को गंभीर चोटें आई थीं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)