शिवकुमार 17 सितंबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)| मनी लॉन्ड्रिग के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को 17 सितंबर तक ईडी की हिरासत में बने रहने का आदेश दिया। न्यायाधीश ने ईडी को कहा कि वह शिवकुमार को डॉक्टर के पास ले जाए, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखे और फिर उनसे पूछताछ करे।

ईडी ने उनकी पांच दिन की हिरासत मांगी थी। इसका विरोध करते हुए शिवकुमार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि उनके मुवकिल उच्च रक्तचाप सहित गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)