शिवराज के ‘बुधनी’ में ही सुविधाओं का टोटा : अरुण यादव

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 22 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष और बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार अरुण यादव ने बुधनी में ही सुविधाओं का अभाव होने का आरोप लगाया है। यादव ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब वह बुधनी से चुनाव लड़ने गए, तो उनके दिमाग में एक बात थी कि शिवराज 15 साल से मुख्यमंत्री हैं, इसलिए इस इलाके की तस्वीर बदली हुई होगी। मगर जब वहां पहुंचे तो जो सोचा था, उसके उलट हालात मिले। सड़कें नहीं हैं, रास्तों पर कीचड़ भरा पड़ा है, लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।

यादव ने आरोप लगाया कि बुधनी क्षेत्र में युवा बेरोजगार हैं, मुख्यमंत्री ने दो उद्योगों के लिए किसानों की हजारों एकड़ जमीन छुड़वा दी, किसानों को उसका मुआवजा नहीं मिला, साथ ही स्थानीय युवाओं की उपेक्षा कर बाहरी लोगों को रोजगार दे दिया गया।


यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी और परिवार के सदस्यों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है, जगह-जगह उनका विरोध हो रहा है। वहीं कांग्रेस को भारी जनसमर्थन मिल रहा है, इस चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है।

यादव ने दावा किया, “मैं जहां भी जा रहा हूं, मुझे मतदाताओं का भारी समर्थन मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने विकास नहीं किया, यह साफ नजर आ रहा है। लोगों में गुस्सा है, वे बदलाव चाह रहे हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)