शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंची, 24 घंटे में बहुमत साबित कराने की अपील (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में शनिवार सुबह अप्रत्याशित रूप से भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार गठन और शपथ ग्रहण के बाद शिवसेना शाम को सुप्रीम कोर्ट पहुंची और नई सरकार को 24 घंटे के भीतर बहुमत साबित करने का निर्देश देने की अपील की।

भाजपा से नाता तोड़ चुकी पार्टी ने इस मामले में शीर्ष अदालत से आज ही रात याचिका पर सुनवाई करने का अनुरोध करते हुए कहा कि खरीद-फरोख्त रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया जाए कि वह 24 घंटों के भीतर बहुमत साबित करे।


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में हुए ताजा घटनाक्रम को केंद्र सरकार का ‘फर्जिकल स्ट्राइक’ करार दिया। उनका मानना है कि जो कुछ हुआ, फर्जी तरीके से हुआ, इसलिए यह फर्जिकल स्ट्राइक है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)