श्रीलंका बम विस्फोट में डेनमार्क के अरबपति के 3 बच्चे मारे गए

  • Follow Newsd Hindi On  

कोपेनहेगन, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| श्रीलंका में ईस्टर रविवार को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में डेनमार्क के सबसे अमीर व्यक्ति आंद्रेस होल्च पोवसेन के तीन बच्चे मारे गए।

आंद्रेस एक फैशन टायकून हैं और उनकी कुल सम्पत्ति 7.9 अरब डॉलर की है। वह ऑनलाइन क्लोदिंग रीटेलर आसोस को मालिक हैं।


आंद्रेस की कम्पनी वेस्टसेलर के कम्यूनिकेशन मैनेजर जेस्पर स्टुबकीयर ने सोमवार को आंद्रेस के बच्चों को इस आतंकवादी हमले में मारे जाने की पुष्टि की। प्रवक्ता के मुताबिक आंद्रेस से चार बच्चे हैं।

अभी हालांकि यह नहीं पता चल सका है कि किस विस्फोट में आंद्रेस के बच्चों की मौत हुई है क्योंकि श्रीलंका में एक के बाद एक आठ बम विस्फोट हुए थे। इनमें से सात सुबह और एक शाम के वक्त हुआ था।

श्रीलंका में हुई इस आतंकवादी घटना में करीब 300 लोगों की जान चली गई है जबकि 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)