श्रीलंका दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम में 4 स्पिनर

  • Follow Newsd Hindi On  

वेलिंग्टन, 29 जुलाई (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड ने श्रीलंका में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में चार स्पिनरों को जगह दी है। इस सीरीज के साथ कीवी टीम अपना टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान शुरू करेगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 अगस्त से गॉल में खेला जाएगा।

कीवी टीम में इस दौरे के लिए लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर अजाज पटेल और ऑफ स्पिनर विल सोमरविले की वापसी हुई है जबकि मिशेल सैंटनर और टॉड एस्टल को भी टीम में शामिल किया गया है।


कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि हाल ही में श्रीलंका दौरा करने वाली इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीकी टीमों के प्रदर्शन के देखते हुए चार स्पिनरों के साथ श्रीलंका जाने का फैसला किया गया है।

टीम में ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, नील वेगनर और कोलिन दे ग्रैंडहोम के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं। टॉम बंडेल विकेटकीपर और बैटिंग कवर के रूप में रहेंगे।

टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम बंडेल, ट्रेंट बाउल्ट, कोलिन दे ग्रैंडहोम, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, अजाज पटेल, जीत रावल, विल समरविले, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर और बीजे वॉटलिंग।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)