श्रीलंका के राष्ट्रपति का जाली हस्ताक्षर करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलंबो, 6 जून (आईएएनएस)। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का हस्ताक्षर करने और राष्ट्रपति के लेटरहेड का दुरुपयोग करने के आरोप में एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है।

डेली फाइनेंनशियल टाइम्स की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध ने राजपक्षे के जाली हस्ताक्षर वाले राष्ट्रपति के लेटरहेड पर बैंक ऑफ सीलोन के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा, जिसमें उसने अपने वेतन, भत्ते और पदोन्नति के साथ बहाल करने का अनुरोध किया।


बैंक ऑफ सीलोन के अधिकारियों ने देखा कि राष्ट्रपति के हस्ताक्षर जाली थे, इसके बाद व्यक्ति को मुख्यालय में बुलाया गया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने व्यक्ति का लैपटॉप और अन्य उपकरण को जब्त कर लिया है, जिससे जाली दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे।

क्रिमिनल इन्वेस्टीगशन डिपार्टमेंट ने कहा, “व्यक्ति को फिलहाल रिमांड पर रखा गया है और उसे 8 जून को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाएगा।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)