श्रीलंका में सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध हटा

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलंबो, 30 अप्रैल (आईएएनएस)| श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाली सिरिसेना ने दूरसंचार नियामक आयोग के महानिदेशक को आदेश दिया है कि 21 अप्रैल को ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों के बाद सोशल मीडिया पर लगाए गए अस्थायी प्रतिबंधों को हटा दिया जाए। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी सूचना दी।

न्यूज फस्ट चैनल के अनुसार यह बयान सरकारी सूचना विभाग ने जारी किया।


बयान में कहा गया है कि सरकारी सूचना विभाग के महानिदेशक नालका कलुवेवा ने जनता से अनुरोध किया है कि अब प्रतिबंध हट चुका है इसलिए जिम्मेदार नागरिकों की तरह व्यवाहर करें।

रविवार को ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों में 253 लोगों की मौत हुई थी और 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)