श्रीलंका विदेश मंत्रालय ने कांसुलर सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलंबो, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कोविड -19 महामारी के बीच भीड़ के जमावड़े को रोकने के उद्देश्य से अपने कांसुलर अफेयर्स डिवीजन द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है।

डेली फाइनॉनशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को किए गए घोषणा के मद्देनजर कोलंबो में सेलिनको बिल्डिंग में स्थित कांसुलर अफेयर्स डिवीजन अगले नोटिस तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा।


वहीं मतरा और जाफना में स्थित दोनों रिजनल कांसुलर ऑफिस द्वारा दस्तावेज सत्यापन सेवाएं भी नहीं दी जाएंगी।

यह निर्णय तब लिया गया है जब देश में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6,287 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 14 हो गई है।

–आईएएनएस


एमएनएस/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)