श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग 4 महीने बाद खुला

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को चार महीने बाद शनिवार को फिर से खोल दिया गया, जिसका उपयोग केवल लद्दाख क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बढ़ाने के लिए किया जाना है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी शनिवार को दी।

उन्होंने कहा, “किसी भी सार्वजनिक, निजी या यहां तक कि पैदल चलने वालों को अगले आदेश तक आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।”


जोजिला पास में भारी बर्फबारी के बाद 425 किलोमीटर का राजमार्ग बंद कर दिया गया था, जो लद्दाख क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है।

सीमा सड़क संगठन ‘बीकान’ परियोजना के माध्यम से जोजिला पास तक राजमार्ग को बनाए रखता है, जबकि आगे की सड़क बीआरओ की परियोजना ‘विजयक’ के तहत बनी हुई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)