श्रीनगर में प्रतिबंध, मीरवाइज घर में नजरबंद

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| श्रीनगर केंद्रीय कारागार में कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच झड़प के एक दिन बाद, पुलिस ने शुक्रवार को श्रीनगर के पुराने शहर के क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिए हैं।

वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक, जो शुक्रवार को जामा मस्जिद में धर्मोपदेश देते हैं उन्हें शहर के बाहरी इलाके में निगीन क्षेत्र में स्थित उनके घर में नजरबंद रखा गया है।


पुराने शहर और अन्य संवदेनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को तैनात किया गया है।

कुछ कैदियों को कश्मीर घाटी से बाहर भेजे जाने की अफवाह के बाद गुरुवार को श्रीनगर कारागार में झड़प शुरू हो गई थी।

स्थिति को नियंत्रित करने में जेल अधिकारियों की मदद के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया। झड़प में दो लोग घायल हो गए जबकि नाराज कैदियों ने जेल में मौजूद अस्थायी शेल्टर जला दिया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)