शूजित सरकार ने मुनाफाखोरों पर किया कटाक्ष

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने ट्विटर के माध्यम से मुनाफाखोरों पर कटाक्ष किया है।

 उन्होंने लिखा, “सभी बिजनेस टाइकून्स को हेलो। यह देश को लूटने का सही समय है, जब देश की आधी से अधिक जनसंख्या अंधी हो रखी है। लूटो जैसे तुम चाहो लूटो। आधारभूत संरचना/खदानें/नदियां/जंगल/हवाईअड्डे आदि जो लूट सकते हो लूटो, क्योंकि देश को पता ही नहीं है क्या हो रहा है।”


एक अन्य ट्वीट में फिल्म निर्माता ने कहा कि भगवान को चाहिए कि वह बिना पेट के लोगों को बनाए, क्योंकि यदि भूख नहीं होगी तो अस्तित्व की लड़ाई नहीं होगी।

उन्होंने कहा, “जब मैं भगवान से मिलूंगा, उनसे कहूंगा मनुष्यों को बिना पेट के बनाए (पेट ही मनुष्य की सभी परेशानियों का कारण है).. ताकि अस्तित्व की लड़ाई न रहे (कोई लड़ाई नहीं)।”

गंभीर होकर उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “यह वास्तव में सभी नागरिकों के लिए सब कुछ तुरंत भूल जाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का समय है। दुनियाभर में क्या हो रहा है देखें। हमें चाहिए कि हम सभी मतभेदों व नफरत को भूला दें और आत्मनिर्भर होकर मजबूत देश बनाने पर ध्यान केंद्रित करें।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)