शुरुआत में अजीब लगता था पर बाद में खाली स्टेडियम की आदत हो गई : कोहली

  • Follow Newsd Hindi On  

अबू धाबी, 6 नवंबर (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि शुरुआत में खाली स्टेडियमों में खेलना अजीब लगता था लेकिन बाद में खाली स्टैंड्स के बीच खेलने की आदत पड़ गई।

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, शुरुआत में बिना फैन्स के स्टेडियम में प्रवेश करना अजीब लगता था। उस्ताह काफी होता था लेकिन आप जैसे ही स्टेडियम पहुंचते हैं, स्टैंड्स खाली देखकर आपको अजीब लगता है क्योंकि मैंने एक अरसे से खाली स्टेडियम में नहीं खेला है। धीरे-धीरे हालांकि इसकी आदत पड़ गई।


कोहली की टीम के साथी अब्राहम डिविलियर्स ने भी इसी तरह की बात कुछ दिनों पहले कही थी। डिविलियर्स ने कहा था कि बीते साल के आईपीएल की तुलना में इस साल का माहौल बिल्कुल बदला हुआ है।

कोहली ने कहा कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के रोमांच का अनुभव करना शुरू कर दिया और इसी में उन्हें मजा आने लगा।

–आईएएनएस


जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)