श्वेता बसु प्रसाद ने पति से अलगाव की घोषणा की

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ने अपने पति फिल्म निर्माता रोहित मित्तल से अलग होने की घोषणा की है।

 इन दोनों की शादी पिछले साल 13 दिसंबर को हुई थी।


श्वेता ने इंस्टाग्राम पर इस बात का ऐलान किया है कि दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है।

उन्होंने लिखा, “रोहित मित्तल और मैंने आपसी सहमति से अलग होने और अपनी शादी को खत्म करने का निर्णय लिया है। महीनों इस बारे में विचार करने के बाद हम एक-दूसरे के हित को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय पर पहुंचे हैं।”

श्वेता ने आगे लिखा, “हर किताब को पढ़ा नहीं जा सकता, हालांकि इसका तात्पर्य यह नहीं है कि वह किताब खराब है या कोई उसे पढ़ ही नहीं सकता है। कुछ चीजों को अधूरा छोड़ना ही बेहतर है।”


उन्होंने यह भी लिखा, “बेहतरीन यादें देने और मुझे हमेशा प्रेरित करते रहने के लिए आपका धन्यवाद रोहित। आपकी आने वाली जिंदगी खुशहाल हो, हमेशा आपकी प्रशंसक बनी रहूंगी।”

श्वेता को साल 2002 में आई विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘मकड़ी’ से पहचान मिली। फिल्म में असाधारण प्रदर्शन के चलते उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।

श्वेता आखिरी बार बड़े पर्दे पर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ में नजर आई थीं, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)