श्वेता त्रिपाठी ने चरित्र में ढलने के लिए एलोपेशिया रोगियों से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)| अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म ‘गॉन केश’ के लिए एलोपेशिया (स्पॉट बाल्डनेस) से ग्रसित कुछ रोगियों से मुलाकात की।

श्वेता फिल्म में एक ऐसा चरित्र निभाती नजर आएंगी जो एलोपेशिया से पीड़ित है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति के बाल झड़ते हैं।


अपने चरित्र में ढलने के लिए उन्होंने व्यापक शोध किया और इस रोग के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस विषय पर किताबें पढ़ीं और इसके रोगियों के सोशल मीडिया खातों को स्कैन किया।

वह एलोपेशिया के कुछ रोगियों से मिलीं ताकि उनकी स्थिति जान सकें और उनकी दुर्दशा को समझने के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से बातचीत भी की।

श्वेता ने एक बयान में कहा, “फिल्म की कहानी भावनाओं से परिपूर्ण है। फिल्म की तैयारी के दौरान मुझे एहसास हुआ कि हमारे पास जो चीजें (जैसे बालों) हैं हम उनका मूल्य नहीं समझते।”


उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बालों का झड़ना और गंजापन वास्तव में लोगों के आत्मविश्वास पर असर डालता है। गंजेपन के कारण लोगों का मजाक बनाया जाता है। खासकर महिलाओं के लिए इसे स्वीकार करना और इससे निपटना कठिन होता है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)