श्याओमी ने 30वॉट वायरलेस चार्जिग तकनीक से परदा हटाया : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी ने 30वॉट वायरलेस चार्जिग प्रौद्योगिकी पर से परदा हटाया है, जिसे कंपनी मी चार्ज टर्बो नाम दिया है, जो 4,000 एमएएच बैटरी को केवल 25 मिनटों में 0 से 50 फीसदी चार्ज कर देता है।

जीएसएम एरेना की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि उसी आकार की बैटरी को फुल चार्ज करने में यह चार्जर 69 मिनट लगाता है, जबकि श्याओमी का पिछला चार्जर – मी9 जो 20 वॉट का था, वह 3,300 एमएएच की बैटरी को 0 से 50 फीसदी 30 मिनट में चार्ज करता था।


आगामी मी9 प्रो 5जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पहला फोन होगा, जो 30वॉट मी चार्जर टर्बो टेक्नॉलजी से लैस होगा। स्मार्टफोन कंपनी ने कथित रूप से इसकी पुष्टि की है।

कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इस तेज चार्जर को फोन के साथ ही दिया जाएगा या ग्राहकों को अलग से खरीदना होगा।

रिपोर्ट में कहा गया कि श्याओमी ने इससे पहले 100वॉट वायर्ड चार्जर की झलक दिखलाई थी, लेकिन अभी तक इससे परदा नहीं हटाया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)