सीआईएसएफ ने बस्तियों में कोरोना को लेकर किया जागरूक, बच्चों को बांटे मास्क

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीआईएसएफ यूनिट आईपीजीसीएल और आईटीपीओ प्रगति मैदान की तरफ से कोविड जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुरुवार को प्रगति मैदान स्थ्ति जनता कैम्प बस्ती में रहने वाले लोगों को कोविड के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है और इस महामारी से कैसे बचाव कर सकते हैं इसको लेकर भी लोगों को बताया जा रहा है।

हालांकि इससे पहले अन्य घनी बस्तियों में रहने वाले लोगों को मास्क का वितरण किया जा चुका है। जवानों का मानना है कि इनकी सुरक्षा के मद्देनजर ये अभियान चलाया जा रहा है।


सीआईएफ यूनिट आईपीजीसीएल उपनिरीक्षक साकेत सुमन ने आईएएनएस को बताया, कोरोना से लोग अपना कैसे बचाव कर सकते हैं, इसको लेकर हम लोगों को जागरूक कर रहें हैं तथा मास्क का भी वितरण किया गया है। हम ये नियंत्रण करते रहेंगे क्योंकि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।

— आईएएनएस

एमएसके-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)