सीबीआई अफसर ने अपने तबादले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ कथित घूस मामले की जांच कर रहे एजेंसी के अधिकारी ए.के. बस्सी ने अपना तबादला पोर्ट ब्लेयर करने के फैसले को मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी।

बस्सी के वकील ने न्यायालय में याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील की, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ ने कहा, “हम देखेंगे।”


अस्थाना के खिलाफ घूस के आरोपों की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग करते हुए बस्सी ने अदालत से कहा कि वह मामले में जांच अधिकारी थे और सीबीआई में घमासान के बाद सरकार द्वारा उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने से पहले उन्होंने महत्वपूर्ण सामग्री इकट्ठी कर ली थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)