सीबीआई ने 2 अलग-अलग मामलों में 4 को किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने दो अलग-अलग मामलों में सीमा शुल्क विभाग के एक अधीक्षक और उपायुक्त समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने कोलकाता में सीमा शुल्क और केंद्रीय आबकारी विभाग की शिकायत के आधार पर दिसंबर 2017 में दायर मामले के संबंध में सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त और एक्सपोर्टर ज्योति विश्वास को गिरफ्तार किया।


शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने दूसरे आरोपी के साथ मिलकर एक्सपोर्ट दस्तावेज के साथ फर्जीवाड़ा कर के इसे सही दस्तावेज के रूप में आगे बढ़ा दिया और इसके एवज में मोटी रकम वसूली। अधिकारी ने किसी फर्जी कंपनी के नाम बांग्लादेश में गैस्केट का फर्जी आयात दिखा दिया।

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने सीमा शुल्क विभाग के अधीक्षक संदीप कुमार दीक्षित और एक अन्य व्यक्ति सुधीर झा को गिरफ्तार किया है। मामला लाल चंदन के निर्यात से जुड़ा हुआ है, जिसके तहत 240 मीट्रिक टन के प्रतिबंधित लाल चंदन को 2016 में कोलकाता बंदरगाह के एन.एस डॉक से निर्यात करने की कोशिश की गई थी।

सीबीआई ने दिसंबर 2017 में सीमा शुल्क विभाग ओर केंद्रीय आबकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।


–आईएएनएस

आरएचए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)