सीबीआई ने शारदा चिटफंड मामले में डेरेक ओब्रायन से पूछताछ की

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 9 अगस्त (आईएएनएस)| तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन शुक्रवार को शारदा चिटफंड मामले के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को सीबीआई ने करोड़ों रुपये के पोंजी घोटाले में अगस्त के पहले हफ्ते में जांच में शामिल होने के लिए सम्मन किया था, लेकिन ओब्रायन ने कहा था कि वह संसद के मॉनसून सत्र के बाद पेश होंगे।

वह केंद्रीय एजेंसी के कोलकाता कार्यालय में शुक्रवार दोपहर बाद 1.30 बजे पेश हुए।


सीबीआई सूत्रों के अनुसार, ओब्रायन से तृणमूल के मुखपत्र जागो बंगला के बैंक खातों में दर्ज लेनदेन को लेकर स्पष्टीकरण के लिए सम्मन दिया गया। तृणमूल नेता समाचार पत्र के प्रकाशक हैं।

पिछले महीने सीबीआई के नोटिस के बाद ओब्रायन ने एक ट्वीट किया, जिसमें संकेत दिया कि केंद्रीय एजेंसी ने राजनीति से प्रेरित होकर सम्मन किया, क्योंकि नोटिस उन्हें लगभग उसी समय जारी की गई है, जब पार्टी ने राज्यसभा में आरटीआई एक्ट में संशोधन के विरोध में प्रस्ताव पेश किया है।

उन्होंने ट्वीट किया था, “जागो बंगला तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक समाचार पत्र है। प्रकाशक : डेरेक ओब्रायन। संपादक सुब्रत बख्शी को सीबीआई ने एक महीने पहले स्पष्टीकरण के लिए सम्मन दिया था। अब प्रकाशक को 25 जुलाई को दोपहर बाद दो बजे नोटिस दिया गया है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)